
कुल्टी । भाजपा पार्षद व आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने नियामतपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नगर निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुल्टी में अमृत परियोजना का 75% काम पूरा होने के बावजूद शेष कार्य ठप पड़ा है, जबकि पाइप चोरी हो रहे हैं और प्रशासन चुप है।
उन्होंने हाउस कनेक्शन शुल्क को 11,000 रुपये तक बढ़ाने को अवैध बताया और तृणमूल नेताओं के संरक्षण में घोटाले व अवैध कनेक्शन का आरोप लगाया। चैताली तिवारी ने स्पष्ट किया कि भाजपा इस मुद्दे पर आंदोलन करेगी और सत्ता में आने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
