
रानीगंज। रानीगंज में देव-दीपावली का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर हजारों दीपों की जगमगाहट से वातावरण भक्तिमय बन गया।
शहर के मध्य स्थित सीताराम जी मंदिर में इस अवसर पर अद्भुत दृश्य देखने को मिला। पूरा मंदिर परिसर दीपों की पंक्तियों से सजा हुआ था, मानो क्षणभर को काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या राम मंदिर का नजारा सीताराम जी मंदिर में उतर आया हो। श्रद्धालु परिवार सहित मंदिर पहुंचे और भगवान श्रीराम-सीताजी के दर्शन कर दीप जलाकर अपने मनोकामना व्यक्त की। चारों ओर जलते दीपों की सुनहरी आभा ने वातावरण को मनमोहक बना दिया। वहीं रानीगंज श्याम मंदिर में भी देव-दीपावली महोत्सव अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। श्री श्याम बाबा के चरणों में मंगल पूजन के साथ इस दिव्य दीपोत्सव का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मंदिर के गर्भगृह, गलियारे और मुख्य द्वार पर दीप प्रज्वलन किया गया, जिससे सम्पूर्ण परिसर “श्याम नाम” की दिव्य ज्योति से आलोकित हो उठा। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के साथ दीप जलाए और भगवान श्याम बाबा से अपने जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। पूरा रानीगंज शहर दीपों की रौशनी में नहाया नजर आया, जिससे हर ओर त्योहार का उल्लास व्याप्त रहा।
