रानीगंज। काली पूजा के पावन अवसर पर रानीगंज थाना नागरिक काली पूजा समिति की ओर से रानीगंज थाना परिसर में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस प्रशासन के आह्वान पर आयोजित इस शिविर में कुल 101 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्त संग्रह का कार्य आसनसोल जिला अस्पताल के डॉक्टरों की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी कुशलता और समर्पण का परिचय दिया। इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना था। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे सामुदायिक एकता और सेवा भावना की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीसी सेंट्रल ध्रुवो दास, एसीपी सेंट्रल-2 विमान मिर्धा, रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता, सेकंड ऑफिसर शांति रंजन घोष, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा,वार्ड पार्षद अख्तत्री खातून,काली पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. एस. माजी, सचिव तापस तिवारी,रूपु साव,राजा बनर्जी,अरविन्द सिंघानिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस मौके पर थाना प्रभारी विकास दत्ता ने कहा कि, ऐसे आयोजन पुलिस और समाज के बीच आपसी विश्वास और संबंधों को मजबूत बनाते हैं। रक्तदान की हर बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। वहीं डीसी सेंट्रल ध्रुवो दास ने कहा कि,रक्तदान समाज की सेवा का एक श्रेष्ठ माध्यम है, जिससे जरूरतमंदों की सहायता की जा सकती है। बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि, “रक्तदान जैसे प्रयासों से हम दूसरों की जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं। यह कार्य समाज के प्रति सच्ची पूजा है। समिति के सचिव तापस तिवारी ने कहा कि, “रानीगंज थाना नागरिक काली पूजा का यह आयोजन हमें समाज के प्रति हमारे दायित्वों का एहसास कराता है और एकता एवं सेवा भाव को प्रोत्साहित करता है। यह रक्तदान शिविर न केवल धार्मिक अवसर का हिस्सा बना बल्कि मानवता और समाजसेवा का संदेश भी देकर काली पूजा के उत्सव को और अधिक सार्थक बना गया।