दुर्गापुर। दुर्गापुर के आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मंगलवार को जांच के हित में शेख रियाजुद्दीन और शेख नासिरुद्दीन को बिजरा गांव ले जाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदेह है कि इसी इलाके में घटना से जुड़े कई सुराग छिपे हो सकते हैं। दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस और दुर्गापुर थाने की पुलिस की संयुक्त टीम पूरे अभियान में मौजूद थी। बताया गया है कि स्थानीय लोगों के एक वर्ग से पूछताछ भी की गई है। पुलिस का दावा है कि इस अभियान के माध्यम से जांच और आगे बढ़ेगी और घटना के पीछे का असली रहस्य जल्द ही उजागर हो जाएगा।