आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी पुल पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। उत्तर प्रदेश से कोलकाता गेहूँ लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रक ने पुल की रेलिंग तोड़ दी और दो बिजली के खंभों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रक तेज़ रफ़्तार में था और चौरंगी पुल पर पहुँचते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रक चालक सुरक्षित है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुँची और बचाव कार्य शुरू किया। सड़क पर ट्रक के पलटने और भारी मात्रा में गेहूँ बिखर जाने के कारण इस मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और क्षतिग्रस्त रेलिंग और खंभों की मरम्मत शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के मुख्य कारण की जाँच कर रही है—क्या यह चालक की लापरवाही थी या ट्रक में कोई तकनीकी खराबी।