आसनसोल। आसनसोल के बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के जमग्राम में मंगलवार को विजय सम्मेलन में शामिल होकर राज्य की मंत्री शशि पांजा ने बीजेपी के दुष्कर्म को लेकर दिए गए बयानों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में अस्थिरता पैदा कर रही है, दुष्कर्म की घटनाओं को जाति और धर्म से जोड़ रही है। दुष्कर्म किसी जाति या धर्म से जुड़ा नहीं होता, यह एक असामाजिक कार्य है।शशि पांजा ने कहा कि बीजेपी दुष्कर्म मामलों में यह प्रचार कर रही है कि आरोपी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, लेकिन जब आरोपी अनुप बाउड़ी बीजेपी कार्यकर्ता निकले, तो बीजेपी चुप हो गई।मंगलवार सुबह बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के जमग्राम में आयोजित विजय सम्मेलन में राज्य की मंत्री शशि पांजा, आसनसोल नगर निगम के मेयर तथा बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय, तृणमूल कांग्रेस के जिला चेयरमैन तथा जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के बरो चेयरमैन डॉ. देबाशीष सरकार, दोमहानी पंचायत समिति के अध्यक्ष असीत सिंह सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। शशि पांजा ने चुनाव आयोग की मतदाता सूची पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति दूसरे राज्य से सीमा पार कर बंगाल में आता है तो उसकी जिम्मेदारी केंद्र की बीएसएफ की है। वहीं बिहार में मतदाता सूची से लाखों नाम हटाने का कारण रोहिंग्या समुदाय को बताया जा रहा है। विजय सम्मेलन में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी चुनाव में लड़ने की अपील की।