ईद ए मिलाद उल नबी पर्व को लेकर जामुड़िया थाना में शांति समिति की हुई बैठक

जामुड़िया। ईद ए मिलाद उल नबी पर्व को लेकर जामुड़िया थाना के सभागार में सभी धर्मों के लोगो को लेकर आज एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे एसीपी विमान कुमार मिर्धा,सीआई सुशांतो चटर्जी,जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर,श्रीपुर पुलिस फाड़ी  इंचार्ज मेहराज अंसारी,चुरुलिया पुलिस फाड़ी इंचार्ज सुशोभन बैनर्जी, एसआई एस बैनर्जी, जामुड़िया तृणमूल ब्लॉक एक अध्यक्ष सह एमएमआईसी सुब्रतो अधिकारी, जामुड़िया बोरों एक चैयरमेन शेख शानदार, लतीफा काजी,मृदुल चक्रवर्ती,अब्दुल हाउस, अनिमेष बनर्जी, जाहिर आलम,उदीप सिंह,प्रमोद पाठक,मुन्ना खान,प्रदीप मुखर्जी, मामुन रसीद, सलाउद्दीन खान, पोल्टू घोषाल, लखीकान्त मुखर्जी के अलावा समिति के सभी सदस्य व इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस शांति बैठक में सभी से ईद ए मिलाद उल नबी पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई। इस मौके पर एसीपी विमान कुमार मिर्धा ने कहा कि जिस तरह से जामुड़िया इलाके मे सभी धर्मो के लोग द्वारा भाईचारे के साथ मिल-जुलकर विभिन्न पर्व और त्योहारों को शांति व सौहार्द पूर्ण माहौल मे मनाया जाता हैं.उन्हें पूरा भरोसा है कि इसी परंपरा को बनाए रखते हुए ईद ए मिलाद उल नबी पर्व को भी शांति और एकजुटता के साथ मनाया जाएगा.उन्होंने कमेटी के लोगों से समय पर शोभायात्रा को निकालने और शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा पर विशेष नजर देने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शोभा यात्रा के रास्ते पर कोई मंदिर आता है तो वहां पर साउंड बॉक्स के साउंड को थोड़ा काम करना और अन्य धर्म के प्रति श्रृद्धाशील होकर शोभायात्रा को आगे ले जाना होगा। उन्होंने कहा की शोभायात्रा विगत वर्षों में जिस रूट पर चलती थी उसी रोड पर चलेगी कोई नई रूट पर शोभायात्रा को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.आगे कहां किसी भी तरह के अफवाहों से बचें और कहीं किसी तरह की कोई गड़बड़ी हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें.वही एमएमआईसी सुब्रतो अधिकारी ने कहां कहा कि यहां सभी धर्म के लोग एक दूसरे से मिलजुल कर हर एक त्यौहार को मनाते हैं उन्हें पूरा भरोसा है के यह त्यौहार भी ठीक उसी प्रकार से मनाया जाएगा और कहीं कोई समस्या नहीं होगी.आगे उन्होंने कहां कि पर्व को मनाने के लिए जो भी जरूरत होगी उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। दूसरी तरफ मदीना मस्जिद खातिबौ इमाम हबीबुल्लाह मिस्बाही ने कहा कि ईद ए मिलाद उल नबी खुशी का पर्व है. इस्लाम को मानने वालों के लिए बहुत बड़ा दिन है पूरी दुनिया में लोग इस दिन को मनाते हैं उन्होंने शोभायात्रा में शामिल होने वाले लोगों से कहा कि हजरत मुहम्मद साहब ने सभी धर्म के लोगों के लिए शांति का पैगाम दिया था और उनके इसी पैगाम को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा निकालना है ताकि शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के किसी भी आचरण से किसी अन्य धर्म के किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या ना हो इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन की हर दिशा निर्देश को मानकर चलने का भी आग्रह किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?