आसनसोल। आसनसोल उत्तर पुलिस थाने के अंतर्गत कल्ला मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक भयावह सड़क हादसा मे एक छात्रा की मौत हो गई.जहाँ एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने काजी नजरूल विश्वविद्यालय की बंगाली विभाग की चौथे सेमेस्टर की छात्रा रोमा तिवारी को टक्कर मार दी। जिसके बाद रोमा को आनन -फानन मे स्थानीय लोगों की मदत से आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस दुखद घटना से उनके परिवार में मातम माहौल है.वहीं घटना को लेकर काजी नजरुल यूनिवर्सिटी के तमाम छात्र और छात्राओं के साथ काजी नजरुल यूनिवर्सिटी के शिक्षकों मे भी दुख का माहौल है। रोमा तिवारी बाराबनी थाना क्षेत्र के दोमोहानी मदांतोर शिव मंदिर इलाके की रहने वाली थीं। स्थानीय लोगों कहना है कि कल्ला मोड़ पर तेज़ रफ़्तार के कारण लगातार होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर कड़े यातायात नियंत्रण की तत्काल आवश्यकता है.वही यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद, समस्या जस की तस बनी हुई है।