दुर्गापुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज पश्चिम बर्दवान जिला शारीरिक शिक्षा संघ द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग और बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य आयोजन स्थल एनएसएचएम नॉलेज कैंपस दुर्गापुर था। दो दिनों तक जिले के विभिन्न हिस्सों से आए पुरुष और महिला प्रतियोगियों की भागीदारी से यह आयोजन एक जीवंत और उत्सवी खेल प्रतियोगिता में बदल गया। विभिन्न भार वर्गों में प्रतियोगियों ने अपनी शारीरिक क्षमताओं, तकनीकों और मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप के दौरान प्रतियोगियों में जबरदस्त उत्साह और आत्मविश्वास देखा गया। इस आयोजन का एक उल्लेखनीय पहलू एनएसएचएम की सक्रिय भागीदारी और पूर्ण सहयोग था। आधुनिक बुनियादी ढाँचे, सुसज्जित सभागार और कर्मचारियों व कॉलेज प्रशासन के ईमानदार प्रयासों ने इस चैंपियनशिप को सफल बनाया।एनएसएचएम की ओर से संस्थान के निदेशक डॉ. आलोक सत्संगी और खेल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. देबकुमार दास ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि “एनएसएचएम न केवल शैक्षणिक शिक्षा में, बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास में भी विश्वास रखता है। इससे पहले हमने शतरंज प्रतियोगिता, किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता जैसी कई खेल पहल की हैं और भविष्य में भी हम छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रवृत्ति को जारी रखेंगे।”चैंपियनशिप के अंत में, प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगियों में देखा गया आत्मविश्वास, खेल भावना और ज़िम्मेदारी की भावना वाकई सराहनीय है। इस आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एनएसएचएम नॉलेज कैंपस दुर्गापुर ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी पश्चिम बर्दवान जिले में एक अग्रणी संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाई है।