सम्मेलन के उद्देश्यों का बहुविध हुआ व्यापक प्रचार: शिवकुमार लोहिया

कोलकाता : राष्ट्रीय अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की साधारण वार्षिक सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया की अध्यक्षता में सम्मेलन सभागार में संपन्न हुई। जूम द्वारा भी सदस्यों ने देश के अनेक भागो से जुड़कर बैठक में भागीदारी की। सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए लोहिया ने कहा कि 2023 – 25 का सत्र अत्यंत गतिशील रहा है। इस सत्र में 5500 से अधिक नये सदस्य बने हैं एवं 77 नई शाखाओं का गठन हुआ है, जो कि कुल शाखाओ का 20% है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि पूरे सत्र में राष्ट्रीय पदाधिकारियो ने कम से कम छोटे बडे मिलाकर 65 से अधिक शहरों का दौरा किया है एवं समाज बंधुओ से सीधा संवाद स्थापित किया है। अधिक से अधिक सदस्यों से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम प्रारंभ किये गए हैं, जिससे कि सम्मेलन के सभी भागो के कार्यक्रमों एवं समाचारों को सदस्यों तक अविलंब पहुंचाई जा सके। सम्मेलन की पत्रिका समाज विकास के लिंक को प्रत्येक माह एसएमएस के द्वारा 50000 समाज बंधुओ खो भेजने का काम भी प्रारम्भ हुआ है। सम्मेलन के पंच सूत्री कार्यक्रमों की घोषणा की गई ताकि सभी प्रांत के कार्यकमो में एकरूपता रहे एवं सम्मेलन के उद्देश्यों को बल एवं सफलता मिले। इस प्रकार के अन्य पदक्षेप का भी शुभारंभ हुआ है जिसका लाभ सम्मेलन को भविष्य मे निरंतर मिलता रहेगा।सम्मेलन एक अद्वितीय सामाजिक संस्था है।उन्होंने संस्थापकों एवं पूर्वजों के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने इस प्रकार की संस्था समाज को उपहार के रूप में सौपा है। हम यह तो जानते हैं कि हम क्या है लेकिन हमें यह नहीं मालूम कि हम क्या बन सकते हैं। सम्मेलन में अपार संभावनाएं हैं जिनको फलीभूत करना हम सब का कर्तव्य है। जितना हम सम्मेलन में गहरा उतरेंगे उतना ही सम्मेलन का हमें महत्व एवं गुरुत्व का आभास होता जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों, राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियो के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने अपना सहयोग देकर सत्र को इतना सफल बनाने में मदद की है।

राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने अपने रपट में सम्मेलन की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सत्र में अनेको कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है जिसमें पुस्तकालय, सीखो राजस्थानी कार्यक्रम, सम्मेलन मंच, संस्कार संस्कृति चेतना, डिजिटलीकारण, सिक्किम प्रांत का गठन आदि। उन्होंने बताया कि सत्र में संविधान संशोधन एवं भवन निर्माण के संबंध में अत्यंत ही उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। कुछ प्रांतो में जहां शाखाएं कम थी वहां पर शाखाएं खुली है।उन्होने सदस्यों द्वारा मांगे गए जानकारियां प्रदान की। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने वित्तीय वर्ष 2024 – 25 की वार्षिक वित्तीय हिसाब किताब प्रस्तुत किया। कई सदस्यों ने इस विषय में अधिक जानकारियां मांगी एवं सुझाव दिए। तत्पश्चात सर्वसम्मति से वित्तीय लेखा-जोखा को स्वीकृत कर दिया गया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल रूंगटा ने कुछ सुझाव दिए। उन्होंने वर्तमान सत्र में किए गए कार्यों पर सराहना प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ ने सीताराम रुंगटा मारवाड़ी सम्मेलन भवन निर्माण के विषय में सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 वर्षों से रुका हुआ भवन निर्माण का कार्य इस सत्र में गतिशील हुआ है एवं अथक प्रयासों के बाद भवन का प्लान कॉरपोरेशन द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। अब भवन निर्माण में आने वाली बाधाओ का अतिक्रमण करके भवन निर्माण का कार्य जल्दी प्रारंभ हो जाएगा। पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने राष्ट्रीय पदाधिकारियो के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने पश्चिम बंगाल के विभिन्न शाखाओ का दौरा कर शाखाओं में सदस्यों को प्रेरित एवं उत्साहित किया। उन्होने बताया की राष्ट्रीय पदाधिकारी के भ्रमण के बाद शाखों में गतिशीलता आई है। उन्होंने कहा कि प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 14 शाखाओं द्वारा शीतल वाटर कूलर लगाने का काम चल रहा है। वित्तीय उप समिति के अध्यक्ष आत्माराम सोंथलिया ने कहा कि समाज को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने की अत्यधिक आवश्यकता है। इस विषय में सम्मेलन को सोचना चाहिए। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्गोवर्धन प्रसाद गाडोदिया, अरुण गाड़ोदिया, रामगढ़ से प्रकाश पटवारी, अरुण मलावत, आर पी मोदी ने भी अपने विचार रखें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।बैठक में पवन कुमार गोयनका, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुभाष अग्रवाल राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री श्री पवन जालान,राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश जालान, पवन कुमार पटोदिया, पियूष केयाल, इन्द्रचंद महरिवाल, रवि लोहिया, अमित मुंद्रा,जगदीश प्रसाद गाडोदिया, नथमल भीमराजका, दामोदर प्रसाद बिदवातका, नविन कुमार जैन, राजेश कुमार सोंथलिया, सीताराम शर्मा, प्रदीप जीवराजका, गणेश अग्रवाल, प्रकाश चंद हरलालका, दिलीप कुमार चौधरी, अनिल कुमार मल्लावत, दीपक छापरिया, सज्जन बेरीवाल, गोपाल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल पंकज भालोटिया बिनोद बियानी, प्रकाश चन्द्र हरलालका, मृगांक कुमार,कृष्णा शर्मा, सुषमा अग्रवाल, चंडी प्रसाद डालमिया ,श्री रमेश अग्रवाल (झारखण्ड ),नीलम कुमार अग्रवाल, उर्मिला बांका, प्रमोद बजला, राजेश थरड , सज्जन खंडेलवाल,ओम प्रकाश अग्रवाल,भगवान दास अग्रवाल, अशोक डालमिया,अंकित केजरीवाल,मनोज कुमार टिबरेवाल (ओडिशा ) आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?