कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ द्वारा समाजसेवी कुंज बिहारी अग्रवाल की अध्यक्षता में निःशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर का उद्घाटन समाजसेवी बृजमोहन मूंधड़ा ने किया । गंगासागर पीठ परिषद सेवा शिविर के सहयोग से 52 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया गया । गंगासागर पीठ परिषद सेवा शिविर के अध्यक्ष मूलचंद राठी, सचिव महेश आचार्य, विशिष्ट अतिथि हीरालाल झवर, मालचंद चांडक, अशोक कंदोई, धनेश रांधड़ ने संघ के अध्यक्ष कुन्ज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष बिनोद गुप्ता, इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक के मार्गदर्शन में सेवा कार्यों में हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । बृजमोहन मूंधड़ा ने सेवाकार्यों में समर्पित कार्यकर्ताओं की कर्तव्य निष्ठा की सराहना की । कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा संघ नेत्रालय में ओ सी टी के साथ लेजर, फेंको अत्याधुनिक मशीन से नेत्र ऑपरेशन किये जा रहे हैं । सन 1951 में स्थापित नागरिक स्वास्थ्य संघ ने 83 हजार से अधिक नागरिकों के नेत्र में मोतियाबिन्द का आपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान की है । समारोह में डॉ. ए के सिंह, शंकरलाल सोमानी, योगेश अवस्थी, राज कुमार मिश्रा, ऊषा गुप्ता, सुनीता प्रसाद, विकास पाठक, नीलेश झा, श्याम राठी, राज कुमार तेनानी, का सम्मान किया गया । गोवर्धन मूंधड़ा, अशोक दुजारी, बिमल बालासिया, हरि प्रकाश सोनी, राजेश करनानी, अशोक शर्मा, रमेश आसोपा, हरि मिमानी, मधुसूदन सफ़फड़ एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे । मंगलाचरण पण्डित श्रीकान्त छंगाणी, संचालन आलोक दमानी एवम् धन्यवाद ज्ञापन इन्द्र कुमार डागा ने किया ।