रानीगंज। क्षेत्र में चल रहे कोयला और बालू के अवैध व्यापार पर रोक लगाने सहित अन्य मांगो के समर्थन मे शुक्रवार को भाजपा की ओर से रानीगंज थाना का घेराव किया गया.इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने अवैध बालू और कोयला तस्करी पर रोक लगाने की मांग को लेकर थाने के समक्ष प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाजपा आसनसोल संगठनात्मक जिला अध्यक्ष देबतानु भट्टाचार्य,अरिजीत राय,सभापति सिंह समशेर सिंह,रवि केशरी, विजय मुख़र्जी,दिलीप दे,अविक मंडल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे.इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष देबतानु भट्टाचार्य ने रानीगंज और आसपास के इलाकों में बढ़ते अवैध बालू और कोयला खनन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहां कि इन अवैध खनन गतिविधियों के कारण न केवल पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि क्षेत्र की कानून व्यवस्था भी लगातार बिगड़ती जा रही है। अवैध खनन करने वाले गिरोह बिना किसी वैध अनुमति और सुरक्षा मानकों की परवाह किए खुलेआम खनन कर रहे हैं,अनियंत्रित बालू खनन के चलते नदी तट और खेतों को नुकसान हो रहा है.इसके साथ सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है,अपराधियों की सक्रियता से आम लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस पर सख्त कार्रवाई की जाए और कानूनी खनन प्रक्रिया को सख्ती से लागू किया जाए ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.आगे उन्होंने कहां कि क्षेत्र में चल रहे तस्करी के कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। अगर पुलिस प्रशासन ऐसा नहीं करती है तो अबकी बार भाजपा की ओर बिहद अस्तर प्रदर्शन किया जायेगा। वही प्रदर्शन के बाद भाजपा आसनसोल संगठनात्मक जिला अध्यक्ष देबतानु भट्टाचार्य के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने रानीगंज थाने में एक ज्ञापन सौंपा और अवैध बालू एवं कोयला तस्करी पर तत्काल रोक और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर कारवाई नहीं किया गया,तो वे आने वाले समय में और भी बड़े आंदोलन करेंगे।