पांडवेश्वर। पांडवेश्वर में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया,ज्ञातव्य हो कि इस बार विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम होंगे। आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है उस उपलक्ष्य में ये चार दिवसीय कार्यक्रम 7, 8, 9 और 10 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे।
विश्व आदिवासी दिवस हर साल 9 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर के आदिवासी लोगों के अधिकारों, संस्कृति और परंपराओं को मान्यता देने और उनका सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। इसके साथ ही इस दिन पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर आदिवासी लोगों के योगदान को भी याद किया जाता है।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को झारग्राम से इस वर्ष के विश्व आदिवासी दिवस समारोह का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर पांडवेश्वर विधानसभा के पांडवेश्वर स्थित एक निजी सामुदायिक भवन में विश्व आदिवासी दिवस के पहले दिन का शुभारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला मजिस्ट्रेट पोन्नम्बलम एस, दुर्गापुर उप-विभागीय मजिस्ट्रेट सौरभ चटर्जी, पांडवेश्वर के विधायक सह पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, पांडवेश्वर ब्लॉक सामुदायिक विकास अधिकारी ब्रिष्टि हाजरा, पांडवेश्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष किरीटी मुखर्जी सहित अन्य तृणमूल नेता और बड़ी संख्या मे आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए।