‘आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान’ कैंप से गांव को मिली पक्की सड़क की सौगात

सिलीगुड़ी, 21 जनवरी । नक्सलबाड़ी ब्लॉक के मनिराम ग्राम पंचायत अंतर्गत नेहालजोत गांव में ‘आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान’ कैंप में आवेदन करने के महज तीन महीनों के भीतर दो जोड़ा पक्की सड़कों की सौगात मिली है।
नेहालजोत गांव में 110 मीटर और 80 मीटर लंबी दो पक्की सड़कों के निर्माण के लिए लगभग साढ़े छह लाख रुपये की लागत से बुधवार को शिलान्यास किया गया। मनिराम ग्राम पंचायत के प्रधान गौतम घोष ने दोनों सकड़ों का शिलान्यास किया। सड़क का शिलान्यास होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
ग्रामीणों का कहना है कि ‘आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान’ कैंप में आवेदन करने के बाद ही इस सड़क का निर्माण संभव हो पाया है। बरसात के मौसम में इस रास्ते से आवागमन बेहद कठिन हो जाता था, लेकिन अब बरसात से पहले ही सड़क बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

मनिराम ग्राम पंचायत के प्रधान गौतम घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल ‘आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान’ कैंप में मिले आवेदन के आधार पर ही इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यह सड़क इलाके के लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस गांव में सड़क का निर्माण हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *