कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ के वार्षिक साधारण अधिवेशन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित समाजसेवी कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, इन्द्र कुमार डागा, प्रमुख सचिव विकास चन्द चांडक एवम् पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में नागरिक स्वास्थ्य संघ नेत्र चिकित्सा, परोपकार, सेवा कार्यों के क्षेत्र में निरन्तर प्रगति कर रहा है, ये विचार मुख्य चुनाव अधिकारी लक्ष्मी कुमार बियानी ने वर्ष 2025 – 26 के लिये वार्षिक साधारण अधिवेशन में व्यक्त किये । संस्था के उप – सचिव नरेन्द्र अग्रवाल, गोवर्धन मूंधड़ा, कोषाध्यक्ष बल्लभ पचीसिया सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों को कार्यकर्ताओं ने शुभकामना, बधाई दी । पदाधिकारियों एवम् कार्यकारिणी सदस्यों विजय कुमार दम्मानी, मदन मोहन दम्मानी, मनमोहन केडिया, बसन्त (झबरू) दुजारी, शंकरलाल सोमानी, आनन्द जैन, अशोक दुजारी, आलोक दम्मानी, श्रीबल्लभ दुजारी, विकास जयसवाल, सुरेश राठी, संजय मूंधड़ा, मधुसूदन सफ़फर, रामदास तापड़िया, पवन बागड़ी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया ।