पुरुलिया : पुरुलिया स्थित देवेन महतो राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में गुरुवार को पलाश के पौधे लगाए गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सब्यसाची दास ने मेडिकल कॉलेज परिसर और कॉलेज परिसर से राज्य राजमार्ग तक जाने वाली सड़क पर पलाश के पौधे लगाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अस्पताल के सर्जन पवन मंडल की पहल पर इस दिन पलाश के पौधे रोपे गए। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी एवं प्रख्यात शिक्षक विकास महतो, उपाधीक्षक (गैर-चिकित्सा) देवर्षि चटर्जी सहित कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
गुरुवार को कॉलेज परिसर और परिसर से सटी सड़कों पर कुल 55 पलाश के पौधे लगाए गए। उल्लेखनीय है कि पुरुलिया-बराकर राज्य राजमार्ग पर हतुयारा चौराहे से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तक पक्की सड़क के दोनों ओर कई पलाश के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के समापन के बाद, विकास महतो ने कहा, “पुरुलिया के प्राकृतिक आकर्षणों में से एक पलाश है। मेडिकल कॉलेज की सुंदर और सुव्यवस्थित सड़क पलाश की उपस्थिति से और भी मनोरम हो जाएगी।” डॉक्टर पवन ने कहा, पलाश और पुरुलिया एक-दूसरे के पर्याय हैं। इसलिए, मेडिकल कॉलेज में भी ग्रामीण प्रकृति का अनुभव प्राप्त करने के लिए पलाश के पेड़ लगाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है।