बराकर । आर्ट ऑफ लिविंग बराकर शाखा के द्वारा सावन के पावन महीने में महारुद्राभिषेक एवं सत्संग का आयोजन किया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेगुनिया साधु श्री सीताराम बाबा द्वारा प्रतिष्ठित गौरांग मंदिर के प्रांगण में आर्ट ऑफ लिविंग के बैंगलोर आश्रम से पधारे वेदाचार्य के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।मालूम हो कि पिछले कई वर्षों से सावन के पवित्र महीने में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था बराकर शाखा के द्वारा महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है ।
इस दौरान सत्संग का भी आयोजन किया गया । जिसमें आस पास के क्षेत्र से भारी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया । साथ ही भोग प्रसाद उपस्थित भक्तों के बीच वितरण किया गया । आयोजन को सफल बनाने वालों में प्रमोद भालोटिया, सीमा भालोटिया,राजेश अग्रवाल,सुरेश साव,उमेश माधोगढिया, राकेश शर्मा,शंकर नियोगी,बबलू साव, पुष्पा बर्नवाल की सराहनीय भूमिक रही ।