जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा गुरुवार को सेवानिवृत हो गए। इनके जगह पर एरिया के माइनिंग प्रबंधक आनंद कुमार घोष ने महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्हें विदाई देने के लिए एरिया के अधिकारियों, यूनियन के पदाधिकारीयों सहित उनके चाहने वालों का तांता लगा रहा। सभी ने उन्हें फूल गुलदस्ता शॉल एवं उपहार देकर सम्मानित किया तथा उन्हें विदाई दी। इस दौरान एरिया कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में एरिया के सेफ्टी कमेटी द्वारा एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। मौके पर एरिया के सभी अभिकर्ता एवं सेफ्टी कमेटी के अधिकारी उपस्थित रहे। कमेटी द्वारा महाप्रबंधक श्री मित्रा को गुलदस्ता, शॉल, उपहार देकर सम्मान दिया गया एवं एवं भावभीनी विदाई दी गई। इसके पश्चात नए महाप्रबंधक अनंत कुमार घोष का स्वागत किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने उनके कार्यकाल को याद किया। अधिकारियों ने कहा कि श्री मित्रा अपने कार्यकाल में एरिया को बहुत ही अच्छे ढंग से चलाया वे बाहर से सख्त दिखते हैं परंतु अंदर से काफी विनम्र स्वभाव के हैं। अपने कार्यकाल में इन्होंने अपने कार्य कुशलता से बेलबाद एवं नारायण कुड़ी की समस्याओं का समाधान किया। अपने संबोधन में श्री मित्रा ने कहा कि जिस दिन हम लोगों की नियुक्ति होती है उसी दिन सेवानिवृत्ति का समय तय हो जाता है। एक जगह कार्य करने से सभी से एक लगाव सा हो जाता है सेवानिवृत होने के बाद सभी का साथ छूटने से दुख होता है। हमारा सबसे मधुर संबंध रहा परंतु काम के मामले में मैं कोई कोताही नहीं बरतता था। हम जहां काम करते हैं वह ईमानदारी से काम करना चाहिए जिससे हमारे एरिया का नाम हो।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बांसड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट, सजीव चट्टोपाध्याय, अमृतनगर के एजेंट दीपक खेवाले, परासिया के एजेंट बिजय कुमार, एरिया सेफ्टी ऑफिसर उमेश पंडित, एरिया कार्मिक प्रबंधक, कमेटी के सदस्य मनोज कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार सिंह, सहदेव यादव, चुन्नू लाल मिश्रा, सुरेश आदि उपस्थित थे।