आसनसोल। आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत कल्ला मोड़ इलाके के रहने वाले पिता – पुत्र की मौत नदी में डूबने से हो गई। 24 घंटे बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शुक्रवार को नोनिया नदी से उन दो का शव बरामद किया। इस घटना से इलाके मे हड़कंप मच गया। बताया रहा है कि पिता अनिल प्रसाद हरिजन (50) और पुत्र अमन कुमार हरिजन (17) कल यानि गुरुवार की शाम को घर से निकले थे। वह कल्ला मोड़ स्थित काजी नजरूल विश्वविद्यालय के पीछे नदी में स्नान के लिए गए थे। लेकिन काफी देर तक जब वापस नहीं लौटे तो परिजनों और आस पास के लोगों ने खोजबीन शुरू की तो पाया कि नदी किनारे उनके कपड़े, मोबाइल आदि रखे हुए थे. लोगों पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों और पुलिस ने काफी तलाश की इसके बाद पुलिस ने नदी में गोताखोरों की टीम बुलाई गई.आखिरकार, शुक्रवार को गोताखोरों की टीम ने नदी से दोनों के शवों को बरामद कर लिया। पुलिस ने पिता और पुत्र के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। हालांकि, पिता-पुत्र की मौत कैसे हुई, यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।