आसनसोल के कालीपहाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा मे रानीगंज के दो युवकों की मौत

आसनसोल। आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीपहाड़ी इलाके स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 एक बार फिर हुई दर्दनाक सड़क हादसे मे दो युवकों की मौत हो गई। शुक्रवार को कालीपहाड़ी इलाके के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर स्थित नुनिया नदी ब्रिज पर सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार थे. मृतक की पहचान रानीगंज निवासी मोहम्मद मेराज(29) और मोहम्मद कैसर(39) के रूप मे हुई है.स्थानीय लोग की मदद से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया। वही इस हादसे के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। ज्ञात हो कि बीते बुधवार की रात को भी यहां एक सड़क हादसा मे एक बाइक सवार की मौत और दो अन्य घायल हो गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दो युवक बाइक पर सवार होकर रानीगंज की ओर जा रहे थे कि तभी तेज गति से आकर एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक प्रभारी मोहम्मद अशरफुल मौके पर पहुंचे। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे एंबुलेंस की मदद से दोनों को आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहां कि अभी 2 दिन पहले ही डामरा का एक युवक काली पहाड़ी में ही हादसे का शिकार हुआ था और आज फिर दो युवकों की मौत हो गई उन्होंने इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को और नियंत्रित करने की मांग की और कहा कि यहां पर चारों तरफ से गाड़ियां आती है लेकिन यहां पर कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है और ट्रैफिक व्यवस्था भी सही तरीके से नियंत्रित नहीं की जाती है उन्होंने यहां पर स्पीड ब्रेकर,सीसीटीवी कैमरा लगाने और नियमित गश्त व्यवस्था मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *