आसनसोल। आसनसोल शहर के मोहिशिला पूर्व पाड़ा स्थित एक आवासीय फ्लैट में सोमवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई.जहां सुरक्षा गार्ड निरजंन पाल का खून से लथपथ शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।शव की स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट रूप से संदेह की जा रही है कि हत्या की गई है। वही सूचना मिलते ही आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के भाई मनोरंजन पाल ने दावा किया कि उसके भाई की बेरहमी से हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे घर में खून बिखरा हुआ था और शरीर पर कई गहरे जख्म थे। हालांकि, हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।स्थानीय लोगों ने बताया कि निरजंन पाल शांत और ईमानदार व्यक्ति थे। वह लंबे समय से इलाके में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहे थे। इस घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस अब हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच में जुट गई है। मौके से कुछ संकेतक सबूत बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।