आसनसोल । आसनसोल के चित्तरंजन रेल नगरी स्थित कर्नल सिंह पार्क मे बीते शनिवार की शाम को घूमने आई रूपनारायणपुर की एक युवती और उसके साथी से चार युवकों ने खुद को सिविक पुलिसकर्मी बताकर न सिर्फ धोखाधड़ी की, बल्कि 50 हजार रूपये की रंगदारी मांगी। इस घटना से पूरे इलाके मे हड़कप मंच गया। वही पीड़ितों के अनुसार, आरोपी युवकों ने पार्क में उन्हें घेर लिया, लड़की का मोबाइल फोन छीन लिया और धमकी दी कि अगर पुलिस से बचना है तो 50 हजार रूपये देने होंगे। इस घटना के बाद युवती और उसका साथी सीधे चित्तरंजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर चित्तरंजन थाने की पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम बंटी मंडल, बिमल मंडल, जीबन मंडल और राहुल मंडल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनमें बंटी और बिमल चित्तरंजन केजी अस्पताल में अस्थायी सुरक्षाकर्मी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, छेड़छाड़ और फर्जी पहचान (सिविक पुलिस) का उपयोग करके जबरन वसूली सहित विशिष्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को आज आसनसोल जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लेने की अनुमति मांगी है। पुलिस का कहना है कि चारों को हिरासत में लेकर उनसे आगे की पूछताछ करेगी।