पांडवेश्वर। पांडवेश्वर विधानसभा के अंतर्गत वनबहाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता सह पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में रैली निकालने के बाद सभा का आयोजन किया गया, भाजपा नेता सह पांडेश्वर के पूर्व विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर हामला करते हुए कहा कि पूरा पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में गुंडागर्दी का राज चल रहा है, विगत कुछ दिन पहले हमारे भाजपा के कर्मी संजय यादव, रविंद्र यादव पर हमला किया गया था, जिससे उनको गंभीर छोटी भी आई थी, आज हम लोगों ने प्रतिवाद रैली और सभा के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी, प्रशासन ने भी अनुमति प्रदान की, उसके बावजूद तृणमूल कांग्रेस के गुंडो के द्वारा जबरन अपने समर्थकों को जमा कर झमेला करना चाहती थी, लेकिन प्रशासन के बंदोबस्त होने के कारण वह अपने कार्य में सफल नहीं हो पाया, पांडेश्वर विधानसभा में जो भी हमारे कार्यकर्ता है अगर कुछ भ्रष्टाचार हो रहा है उसकी आवाज उठाते हैं तो उन पर अत्याचार किया जाता है, उन पर पुलिस के केस कर दिया जाता है, ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई आवाज ना उठा सके.छोरा ग्राम पंचायत के प्रधान विगत कुछ महीने पहले ही प्रधान बने थे, जिनका नाम राम चरित्र पासवान है, जिन्होंने उखड़ा शारदा पल्ली में बहुत रुपया खर्च कर घर बनाया है, प्रधान के पास इतना जल्दी पैसा कहां से आया कि वे करोड़ों का घर बना लिया, अगर इस बारे में कोई बात करेगा तो उस पर अत्याचार किया जाएगा,इसके अलावा स्थानीय नेता बच्चन तुरी जिसके नेतृत्व में यहाँ के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के इशारे पर झमेला करने का प्लान बना हुआ था जो कि प्रशासन के चलते नहीं हो पाया. इसके लिए मैं प्रशासन को धन्यवाद देता हूं, उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के द्वारा दीघा में बने जगन्नाथ मंदिर को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिसके लेकर बड़ा-बड़ा पोस्टर लगा हुआ है, उस पोस्टर में प्रभु जगन्नाथ का फोटो छोटा और राम चरित्र पासवान और नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती का फोटो बड़ा-बड़ा लगा हुआ है, इससे प्रतीत होता है कि प्रभु जगन्नाथ से यह लोग बड़े हो गए हैं, यह लोग इंसान को छोटा समझते थे, अब भगवान को भी छोटा समझ रहे हैं, इनका हिसाब आने वाले समय में भगवान करेंगे.