रानीगंज। भीषण गर्मी और तेज धूप से परेशान राहगीरों को राहत देने के उद्देश्य से रानीगंज भारत विकास परिषद और संस्कार फाउंडेशन ने जनसेवा का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में गुरुवार को रानीगंज के श्याम मंदिर के सामने संयुक्त रूप से एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सड़क से गुजरने वाले करीब 1500 लोगों को ठंडा पानी और सत्तू का शरबत पिलाया गया, जिससे उन्हें गर्मी से कुछ राहत मिल सकी। राहगीरों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,समाजसेवी पिंटू गुप्ता,समीर राय एवं संस्कार फाउंडेशन के सदस्यगण मौजूद रहे। इस दौरान प्रदीप बाजोरिया ने बताया कि इस सेवा अभियान का उद्देश्य तेज गर्मी में आम लोगों को ताजगी और ठंडक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि मनपसंद कंपनी द्वारा तैयार उच्च गुणवत्ता वाला सत्तू लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे और भी जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पिंटू गुप्ता ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में रानीगंज बाजार सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर भी शरबत वितरण शिविर लगाए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक राहगीरों को इस सेवा का लाभ मिल सके। यह सेवा अभियान न केवल लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल भी पेश कर रहा है।