आसनसोल।आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मंडल एक के वार्ड संख्या 75 अंतर्गत साता ग्राम के दक्षिण पाड़ा स्थित मनसा मंदिर का आच्छादन (छत निर्माण) कार्य का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक अग्निमित्र पाल ने किया। इस कार्य के पूर्ण होने से स्थानीय लोगों में उत्साह और श्रद्धा की भावना का संचार हुआ है। मनसा माता, जो कि लोक श्रद्धा की देवी हैं, उनके इस मंदिर का आच्छादन लंबे समय से अधूरा पड़ा था। स्थानीय निवासियों की मांग पर मंदिर की छत को पक्का करवाया गया, जिससे अब श्रद्धालु बिना मौसम की चिंता किए पूजा-पाठ कर सकेंगे। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने मिलकर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और देवी मनसा से क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। ग्रामीणों ने बताया कि यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक एकजुटता का भी प्रतीक है। आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने भी इस कार्य में सहयोग किया, जिससे यह पहल सफल हो पाई। ग्रामीणों ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में मंदिर के और विकास की आशा जताई। यह निर्माण कार्य क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना l