
कोलकाता । मातृ शक्ति ने नागरिक स्वास्थ्य संघ द्वारा परोपकार, सेवा कार्यों, नेत्र चिकित्सा से प्रेरित होकर वी आई पी अंचल माहेश्वरी महिला संगठन के सहयोग से 48 नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में सक्रिय योगदान दिया । संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, प्रधान सचिव विकास चन्द चाण्डक, आलोक दमानी, गोवर्धन मूंधड़ा, अविनाश गुप्ता, श्रीबल्लभ दुजारी, विकास जयसवाल ने समारोह अध्यक्ष दुर्गा व्यास, प्रमुख अतिथि सरोज झंवर, सुमित्रा काबरा, पुष्पा मूंधड़ा, रेखा गट्टानी, वर्षा डागा, शोभा लाखोटिया, सरला बिनानी, सीमा सोमानी, गायत्री राठी एवम सभी अतिथियों का स्वागत किया । अतिथियों ने संघ नेत्रालय का भ्रमण कर संघ नेत्रालय के सेवाकार्योँ की सराहना की । कुंजबिहारी अग्रवाल, संघ के मैनेजिंग ट्रस्टी सुरेन्द्र अग्रवाल ने अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित संघ नेत्रालय में फेको पद्धति से नेत्र चिकित्सा की जानकारी देते हुए कहा सेवा के क्षेत्र में 75 वर्ष के उपलक्ष में अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है । उन्होंने कहा नेत्र परीक्षण – मोतियाबिंद ऑपरेशन, चश्मा वितरण, एम्बुलेंस सेवा, ऑक्सीजन सिलिंडर सेवा में डॉक्टरों की टीम तथा मेडिकल स्टाफ सक्रिय हैं । पुष्पा मूंधड़ा, रेखा गट्टानी ने माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा निरन्तर किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी । समाजसेविका दुर्गा व्यास ने कहा सेवा चन्दन की लकड़ी है जो वातावरण को सुगन्धित करती है । नीतू सोडानी, गायत्री लोहिया, अलका मूंधड़ा, सुमन करनानी, मृदुला बिनानी, मदनमोहन दमानी, बिमल बालासिया, विजय बागड़ी, संजय सांगानेरिया, गणेश प्रसाद लाखोटिया, मधुसूदन सफ़्फ़र, राजकुमार कोठारी एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
