
कोलकाता, रविवार ४ मई, राज्य की प्रसिद्ध सेवा संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्कल द्वारा हमीरगाछी स्थित संस्था के चिकित्सालय से चश्मों का निःशुल्क वितरण किया गया। माल्या स्टेशन के निकट ग्राम क्षेत्र में संस्था लगातार सेवा कार्य करती रहती है, इसी श्रृंखला में यह एक उत्तम सेवा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें करीब ५६ जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्में वितरित हुए। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के निर्देश पर संस्था लगातार सेवा कार्य के नए आयामों को छू रही है। सेवा परमो: धर्म: की भावना को आत्मशक्त करके संस्था सभी कार्यों को संपन्न करते आ रही है। अध्यक्ष पवन बंसल के साथ संस्था के मनोज चौधरी, महेश काबरा, गोपाल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अरुण झुनझुनवाला, अनु मिश्र आदि की उपस्थित एवं योगदान से शिविर सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
