
बराकर । आसनसोल नगर निगम के बराकर वार्ड 68 की पार्षद राधा सिंह की सास और अभिषेक सिंह की मां लखरानी सिंह 65 वर्षीय का निधन शुक्रवार रात्रि हुआ । उनका अंतिम संस्कार शनिवार की सुबह बराकर नदी घाट पर संपन्न किया गया । इस दुखद घटना की खबर मिलते ही बराकर कुल्टी के तृणमूल कांग्रेस पार्टी ओर सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर देखी गई । अंतिम संस्कार में तृणमूल के जिला चेयरमैन सह पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी एवं पार्टी के सदस्य स्थानीय लोगो ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धासुमन अर्पित किया ओर अंतिम यात्रा में शामिल हुए । ज्ञात हो कि सिंह परिवार से मिलने कुल्टी विधान सभा के स्थानीय विधायक डॉ अजय पोद्दार उनके निवास स्थान पर गए थे। उन्होंने भी परिवार को सांत्वना प्रदान की।
