सांकतोड़िया : परबेलिया कोलियरी की ओर से शनिवार को आसनसोल नगर निगम के 105 नंबर वार्ड स्थित डिसरगढ़ पीठ स्थान में पीर बाबा के मजार पर चादरपोशी की गई। मौके पर पारबलिया कोलियरी के अभिकर्ता, पारबेलिया कोलियरी प्रबंधक, कार्मिक प्रबंधक एवं श्रमिक संगठनों के राधेश्याम साव, बोधनारायण सिंह, हरे राम सिंह, दामोदर सिंह, मो फारूक, मो कलीम, अश्लोक सिंह, दीनबंधु सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि पीरबाबा को वर्षों से कोलियरी की ओर से चादर चढ़ाने की परंपरा रही है जो आज भी जारी है। पूजा कमिटी के सचिव श्रमिक नेता रामाशंकर सिंह ने कहा कि हमारी पीरबाबा के प्रति गहरी आस्था रही है। हमने सभी श्रमिकों की ओर से कोलियरी के नियमित ठीक ठाक ढंग से चलते रहने एवं श्रमिकों की सुरक्षा की कामना की। ताकि पूरा कोलियरी क्षेत्र के लोग सुखी संपन्न एवं सुरक्षित जीवन व्यतीत करें, खुशहाल रहें।