कुल्टी।पश्चिम बंगाल मे गुरुवार से हो रही रुक -रूक कर बारिश ने एक तरफ जहाँ लोगों के लिये मुसीबत खड़ी कर दी है तो वहीं दूसरी ओर जानवरों के जंजीवन के लिये आफत खड़ी कर दी है, ऐसे मे शनिवार को सुबह से हो रही लगातार बारिस के बिच देर शाम आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 104 के संकतोड़िया इलाके मे इसीएल की लापरवाही के कारण दो दुधारू गायों की मौत इलाके मे लगे बिजली के पोल मे बह रहे करंट की चपेट मे आने से हो गई है, घटना के बाद से पुरे इलाके मे हड़कंप का माहौल है, एक तरफ जहाँ इलाके के लोग काफी डरे सहमे हैं तो वहीं दूसरी ओर इलाके के लोग इसीएल मैनेजमेंट पर काफी गुस्से मे भी हैं, वह इस लिये की जब इसीएल को यह पता है की साईक्लोन के कारण चार दिनों तक बारिश होगी बावजूद उसके इसीएल ने जान बूझकर लापरवाही की और अपने उन बिजली के ख़म्बो को ऐसे ही नंगी अवस्था मे छोड़ दिया, जिसके चपेट मे आकर कोई इंसान तो नही बल्कि दो दुधारू गाय मौके पर ही मर गई, बताया जा रहा है की मरने वाली दोनों गाय इलाके के रहने वाले अमजद अंसारी की है, जो इसीएल से अपनी दोनों गायों की मौत के मुवावजे की मांग कर रहे हैं