
रानीगंज/ इनर व्हील क्लब द्वारा संचालित महिलाओं की संस्था द्वारा निरंतर लोगों को भोजन करवाने की व्यवस्था रानीगंज शहर में चल रही है। संस्था की प्रमुख जया संथोलिया ने बतलाया कि कई तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन हम लोग करते हैं चिकित्सा शिविर का आयोजन, लोगों के निशुल्क नेत्र ऑपरेशन का आयोजन, एवं अन्य की सेवाएं जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाती है गरीब इलाके के रहने वाले लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर सिलाई मशीन का प्रशिक्षण, कंप्यूटर ट्रेनिंग मेहंदी सजाने का प्रशिक्षण एवं अन्य कई तरह की रोजगार की ट्रेनिंग उन्हें मुहेया करवाते हैं। पूर्व अध्यक्ष ज्योति साव ने कहा कि करीब 20 की संख्या में हम सभी महिलाएं निरंतर सामाजिक कामों में अपना समय देती हैं इससे हमारे दिल में काफी सुकून मिलता है लोगों की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। वहीं वरिष्ठ समाज सेविका मंजू संथालिया ने बतलाया कि विगत 50 वर्षों से ज्यादा समय से भी लायंस क्लब में जुड़कर जरूरत मंदों की मदद करने का काम कर रही हूं। इनर व्हील क्लब की कर्मठ युवा महिलाओं द्वारा रानीगंज के अलग-अलग क्षेत्र में लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने का जो बीड़ा उठाया गया है वह काफी सराहनीय कदम है। इस मौके पर 400 से ज्यादा लोगों को भोजन करवाया गया।
