रानीगंज। इन दिनों मुसलमानों का पवित्र महीना यानी रमजान मुबारक चल रहा है इस 1 महीने हर मुसलमान रोजा रखता है इस दौरान एक और बड़ी इबादत की जाती है जिसे नमाजे तरावी कहते हैं। रमजान के दौरान हर मुसलमान यानि पुरुष, महिला और बच्चे भी रोजा नमाज तस्वी के प्रति पाबंद रहते हैं। शुक्रवार को 27 वा रमजान था इस दिन अलविदा की नमाज भी अदा की गई । शुक्रवार को मुसलमान समाज ने अलविदा की नमाज अदा की इस दिन सभी के चेहरे गमगीन भी थे क्योंकि अब माहे रमजान के खत्म होने में ज्यादा दिन बाकी नहीं है आज सभी ने अलविदा की नमाज अदा कर इस पवित्र महीने को विदाई देने की तैयारी शुरू कर दी हालांकि अब सभी खुशियों की ईद का इंतजार कर रहे हैं बहुत जल्द वो दिन भी आएगा जब सब ईद की खुशियों में सराबोर होकर एक दूसरे को ईद की बधाई देंगे और सेवईओं और लच्छे से एक-दूसरे का मुंह मीठा करेंगे