सांकतोड़िया,नितुरिया : भाजपा द्वारा बुलाई गई 12 घण्टा बंगाल बंद का पुरुलिया, नितुरिया, सांकतोड़िया क्षेत्र में असर देखा गया। भाजपाईयों ने कई जगहों पर सड़क बंद किया। इधर मुराडी स्टेशन पर रेल बंद कर दिया गया। क्षेत्र अंतर्गत स्कूल, बैंक, दुकानें आदि बंद रही।
जानकारी के अनुसार बंद के दौरान भाजपा समर्थकों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के मुराडी स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर झंडा लेकर ट्रेन को रोका। इधर जाम के कारण सड़कों पर वाहनों का यातायात बंद रहा। जबकि सांकतोड़िया ईसीएल मुख्यालय पर भाजपा नेता अभिजीत आचार्य बंद करते देखे गए। उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया । हालांकि बाद में छोड़ दिया। क्षेत्र में यात्री तथा अन्य वाहन नहीं चले । लगभग 10 बजे स्थानीय भागों में टैक्सी, दो पहिया वाहनों को चलते देखा गया। बड़ी वाहने बंद रही।
सांकतोड़िया ईसीएल मुख्यालय पर बंद के समर्थन में उपस्थित भाजपा नेता अभिजीत आचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को बंद घोषित किया गया है। आरजी कर अस्पताल की मार्मिक घटना के विरोध में छात्र समाज उतरा था। उनके उपर निर्मम अत्याचार के प्रतिवाद में इस स्वेच्छाचारी सरकार के पदत्याग को लेकर आज हमलोग रास्ते पर उतरे हैं। हमारे भाजपा के अध्यक्ष ने जो निर्देश दिया है, उसके अनुसार हमने बंगाल बंद किया है। सबसे बड़ी बात है कि यहां साधारण मनुष्य, दुकानदार सभी ने बंद को समर्थन दिया है।
नीतूरिया के सालतोड़ बाजार में ललित अग्रवाल के नेतृत्व में दुकान को बंद करते देखा गया तथा त्रिमूल कांग्रेस के विरोध स्लोगन दे रहे थे उनके साथ जिला सदस्य मामूनी बावड़ी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।