रानीगंज/ मारवाड़ी युवा मंच की महिला विंग देवी शक्ति की तरफ से रानीगंज के बांसड़ा स्क्वायर स्थित सुभदर्शनी हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती सुभ दर्शनी पारी को पुष्प एवं उत्तरी पहनाकर सम्मानित किया गया। देवी शक्ति की अध्यक्ष स्वीटी लोहिया ने कहा कि एक महिला होकर इस अंचल में सबसे बड़ा अस्पताल का निर्माण करवा कर जहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी वहीं महिला सशक्तिकरण को भी मजबूत बना रही है अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर ने प्रमाणित कर दिया है कि महिलाएं भी हर क्षेत्र में कामयाब है एवं पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलती है। इस मौके पर देवी शक्ति की तरफ से दिप्ती श्रॉफ ने कहा कि शुभदरशनी पारी हमारे प्रेरणा स्वरूप है उन्हें देखकर हमें भी आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच की तरफ से आयुष झुनझुनवाला , अध्यक्ष प्रतीक मोर, श्याम जलान , पी बजाज सहित कई सदस्यों ने भी अस्पताल के मैनेजर डायरेक्टर की प्रशंसा व्यक्त की एवं कहां की कोईलांचल शिल्पांचल ही नहीं बांकुरा ,पुरुलिया, बीरभूम जिले का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के रूप में लोग इस अस्पताल को पहचानेंगे।