ओडीएमयन तन्वी पत्री ने बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स में जीत दर्ज की

दुर्गापुर: ओडीएम ग्लोबल स्कूल, भुवनेश्वर की 13 वर्षीय छात्रा ओडीएमयन तन्वी पत्री ने प्रतिष्ठित बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप में अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स का खिताब हासिल किया है। तन्वी ने वियतनाम की थी थू हुएन गुयेन को सीधे गेम में हराकर चैंपियन के रूप में उभरी, उन्होंने 22-20, 21-11 के प्रभावशाली स्कोर के साथ केवल 34 मिनट में खिताब जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?