रानीगंज-रानीगंज के श्री श्याम मंदिर में मारवाड़ी मित्र परिषद की तरफ से श्री श्याम बाल मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से प्रतिभा सम्मान 2024 का आयोजन किया गया. इसके तहत 60 ऐसे मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उसके अलावा इनमें वह मेधावी विद्यार्थी भी थे जिन्होंने सीए और नीट की परीक्षा में पूरे देश में बेहतरीन रैंक हासिल किया .यह कार्यक्रम श्री श्याम मंदिर परिसर में आयोजित किया गया .यहां पर डॉ आरपी अग्रवाल ,मन्दिर कमिटी के अध्यक्ष विष्णु सराफ, विमल सराफ ,चार्टर्ड एकॉउंटेंट अजय बगड़िया ,समाजसेवी जुगल गुप्ता,बिमल बाजोरिया,प्रदीप बाजोरिया अथिति के रूप में उपस्थित थे. मारवाड़ी मित्र परिषद के अध्यक्ष नवीन तुलसीयान ,सचिव राकेश खेतान, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ,महेश कालोटिया, सांवर सिंघानिया, अमिताभ सराफ, प्रोजेक्ट चेयरमैन अरुण भरतीया सहित मारवाड़ी मित्र परिषद और श्री श्याम बाल मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के तमाम सदस्य उपस्थित थे.कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए नवीन तुलसीयान ने बताया कि आज 60 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. जिन्होंने विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 10 और 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था .इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट और मेडिकल नीट परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. हर साल मारवाड़ी मित्र परिषद की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इस साल श्री श्याम बाल मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट का भी उसमें सहयोग मिला है. इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य है कि इन बच्चों को देखकर समाज में एक संदेश फैले और आने वाले समय में और भी बच्चे इस तरह से विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा हासिल करें, वही चार्टर्ड अकाउंटेंट महेश कालोटिया ने बताया कि समाज में अगर प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान होगा तो उन्हें देखकर और ज्यादा बच्चे प्रेरित होंगे और वह भी अपने जीवन में कुछ हासिल करने की कोशिश करेंगे .इस जज़्बे को उजागर करने के लिए हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस साल भी इस कार्यक्रम के दौरान 60 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
####फोटो