सांकतोड़िया : 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह की पहली सोमवारी पर भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए रविवार की संध्या डिसरगढ़ नदीघाट स्थित श्री श्री छिन्नमस्तिका घाट पर शिवभक्तों की टोली उमड़ी। इस बीच फूल, बेलपत्र, अगरबत्तियों की दुकानें सजी रही। बोल बम के नारों से सारी रात गूंजता रहा यह क्षेत्र।
जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष इस ऋतु में बाबा भोलेनाथ को सोमवार को जल अर्पण करने के लिए शिवभक्त यहां दामोदर नदी त्रिवेणी संगम पर आते हैं और स्नान कर जल भरी करते हैं। यहां कांवड़ो में जल भरकर स्थानीय बाबा दामोदर नाथ, सांकतोड़िया व अन्य शिव मंदिरों सहित दूर स्थित पँचकोट बाबा ब्रिंचिनाथ, बराकर बाबा सिधेश्वर नाथ, चंद्रचूड़ आदि शिव मंदिरों में जाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं।
शिवभक्तों की उपस्थिति को लेकर नगरनिगम द्वारा मां छिन्नमस्तिका घाट के रास्तों के किनारे उग आई झाड़ियों, जमा हो गए कचड़ों की भी साफ सफाई करवा दी गई है। साथ ही नदी किनारे घाट पर लाइट की भी व्यवस्था की गई है। इधर शिवभक्तों के आगमन को लेकर धतूरे का फूल, बेलपत्र, नारियल, बताशे, अगरबत्ती, कांवर की दुकानें भी दुकानदारों ने सजा कर रखी हैं।