आसनसोल रेलवे स्टेशन पर यात्री को मौत के मुंह से बचाया गया

 

आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन से गुजर रही ट्रेन संख्या 13545 गया मेमू एक्सप्रेस से एक यात्री को उतरना महँगा पड़ गया l यात्री चलती ट्रेन से उतरने के दौरान उसका पैर फिसलकर पट्रीयों मे चला गया और यात्री प्लेटफार्म पर गिर पड़ा, यात्री पूरी तरह प्लेटफार्म से गुजर रही ट्रेन के दौरान पट्रीयों मे समाने वाला ही था की प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ कॉन्स्टेबल एसके दास की नजर मौत के मुह मे जा रहे यात्री के ऊपर चली गई और फिर आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने अपनी जान की परवाह किये बगैर दौड़कर पट्रीयों के निचे जा रहे यात्री को पकड़ा और अपने दोनों हांथों से यात्री को पलेटफार्म पर खिंच लिया और उसकी जान बचा ली, जिसके बाद आरपीएफ जवान की इस जाँबाजी को देख प्लेटफार्म पर खड़े अन्य यात्री भी मौके पर पहुँचे और आरपीएफ जवान की जाँबाजी की खूब प्रशंसा की l वहीं घटना की विडिओ प्लेटफार्म पर लगी सिसिटीवी कैमरे मे कैद हो गई, महज 10 सेकेंड की इस विडिओ को देख हर कोई आरपीएफ जवान की जाँबाजी और दिलेरी की प्रशंसा करते नही थक रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?