रानीगंज/ चुनौती से भरा प्रशिक्षण दिव्य समाज का निर्माण कार्यक्रम उन लोगों के लिए है जो अपनी कमजोरी को जीतना चाहते हैं। उक्त बातें प्रशिक्षक सुशील कुमार सिंह ने पत्रकारों से कहीं। उन्होंने कहा कि 19 जुलाई से 21 जुलाई तक आर्ट ऑफ लिविंग के साउथ बंगाल आश्रम काजरा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा । तीन दिवसीय इस शिविर में डीएसएन के विख्यात प्रशिक्षक हरजीत सिंह एवं शिक्षक सुशील कुमार सिंह लोगों को जीवन जीने की कला सिखाएंगे। कहा कि जीवन की आम जिम्मेदारियां निभाते हुए अपनी इच्छा से किसी गतिविधि में भाग लेना चाहते हैं डीसीएन आपको राह दिखा सकता है डीएसएन एक उत्साह से भरा और गहन रूप से रूपांतरण करने वाला कार्यक्रम है पदम साधना ,ध्यान, श्वास की प्रक्रिया और सामूहिक अभ्यासन के शक्तिशाली मिश्रण से डीएसएन कार्यक्रम प्रतियोगियों को अपने कमजोरी और सभी तरह के रूकावटों से बाहर आने के लिए सशक्त करता है जब तक हमारा मन तनाव मुक्त और समाज हिंसा मुक्त नहीं होगा तब तक हम विश्व शांति को प्राप्त नहीं कर पाएंगे। आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षक हरजीत सिंह ने कहा कि इस कोर्स के करने के पश्चात लोगों में आंतरिक शक्ति और स्पष्टता विकसित होगी, सकारात्मक और सक्रिय दृष्टिकोण विकसित होगा।