संतान की सलामती के लिए माताएं निर्जला व्रत रख करती है पूजा।
मैथन ।मैथन में विपत्तारणी पूजा पूरे श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई इस दौरान मैथन के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ किया एवं अपने संतान की सलामती के लिए प्रार्थना किया ।मान्यता के अनुसार विपत्तारणी पूजा यानी संतान या पूरे परिवार पर आने संकटों को दूर करने वाला पूजा माना जाता है।
जिसमें माताएं निर्जला वक्त रखकर अपनी संतान की सलामती के लिए एवं पूरे परिवार की सुख समृद्धि के लिए व्रत रखकर पूजा अर्चना करती हैं खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ यह पुजा मनाया जाता है।