चिरकुंडा। भाजपा चिरकुंडा के युवा नेता दीपु सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित सांसद ढुलू महतो को बधायी देने पहुंचे।दिपु सिंह ने चिरकुंडा व कुमारधुबी से जुड़ी हुई अन्य समस्याओं से सांसद को अवगत कराया वहीं कुमारधुबी कोलियरी व बरमुरी ओसीपी सहित मुगमा क्षेत्र में विभिन्न कोलियरियों के समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। सांसद ने उन्हे समस्याओं के निदान के लिए आश्वासन दिए। मौके पर प्रतिनिधी मंडल में डब्लू सिंह, विजय राय, अभिजीत सिंह, सीता मंडल, नाथूराम, बीरबल कुमार, मिथिलेश कुमार, कैलाश साहू आदि थे।
