रानीगंज/ पंजाब के जिला तारांतरण सिरहारी साहिब के बाबा घौला सिंह जी पूरे भारतवर्ष के अलावा विदेश में भी कार सेवा चल रहे हैं। बुधवार को अंडाल मोड़ गुरुद्वारा में श्री गुरु अर्जन देव साहिब जी के शहादत दिवस पर सुरक्षा संस्था की तरफ से विशेष रूप से बाबा घौला सिंह जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार विमल देव गुप्ता एवं सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने बतलाया कि कार सेवा अर्थात गुरुद्वारों की स्थापना करके संगत की सेवा के लिए लंगर की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था, चिकित्सा सेवा की व्यवस्था सभी निशुल्क कर रहे हैं। भारत में कई स्कूल कॉलेज का निर्माण करके बच्चों सर्वांगीण विकास की भूमिका निभा रहे हैं यह अभूतपूर्व सेवा वाकई आने वाले समय में इतिहास बनेगा। पश्चिम बंगाल के रानीगंज के समीप हाईवे अंडाल मोड़ गुरुद्वारा का निर्माण कई वर्षों पहले करवाया जहां संगत के लिए 24 घंटे लंगर की व्यवस्था है पूरे पश्चिम बंगाल में एकमात्र यह एक ऐसा गुरुद्वारा है जहां 24 घंटे लंगर संगत के लिए उपलब्ध रहता है। भारत में करीब 100 से ज्यादा गुरुद्वारा में कार सेवा बाबा घौला सिंह जी चला रहे हैं। मुंबई के खालापुर में गुरुद्वारा का निर्माण कराया गया है जहां संगत के रुकने की व्यवस्था एवं 24 घंटे लंगर उपलब्ध रहता है कैंसर पीड़ित लोग जो भी इलाज के लिए मुंबई जाते हैं अधिकतर लोग उनके परिजन इसी गुरुद्वारे में विश्राम करते हैं। इसके अलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया , एवं अमेरिका में भी गुरुद्वारा का निर्माण किया गया है जहां सेवा का काम निरंतर किया जाता रहता है। बाबा घौला सिंह ने बताया कि बाबा जी का आशीर्वाद उन पर है इसलिए पूरे भारतवर्ष में सेवा के काम कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरु ग्रंथ साहिब जी के आदर्श पर चलकर जीवन व्यतीत करना सभी सिख का कर्तव्य है मैं भी वही कर रहा हूं। इस अवसर पर भारी संख्या में सिख संगत उपस्थित थी।