रानीगंज/ उच्च माध्यमिक की परीक्षा में जिला टॉपर छात्र श्रीजीका को सुरक्षा संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया। संस्था की तरफ से पूर्व पार्षद कृष्ण दास गुप्ता, शिक्षक बासुदेव गोस्वामी, अध्यक्ष दलजीत सिंह आदि ने प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर छात्रा को सम्मानित किया। पूर्व पार्षद कृष्णा दास गुप्ता ने कहा कि रानीगंज की छात्रा श्रीजीका ने कड़ी मेहनत करके पूरे जिला में टॉपर आई है इस छात्रा ने हम शहर वासियों को गौरवान्वित किया है। श्रीजीका चक्रवर्ती ने बतलाया कि रानीगंज के गांधी मेमोरियल गर्ल्स स्कूल से उन्होंने शिक्षा ग्रहण की है 97.2 अंक लाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 486 अंकों के साथ जिला टॉपर बनी है। कड़ी मेहनत एवं परिवार वालों के आशीर्वाद से ही उन्हें सफलता मिली है उनका कहना है कि वह भविष्य में विश्वविद्यालय एवं कॉलेज में लेक्चर बनना चाहती है इसके लिए सिलेक्ट एवं नेट नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा की तैयारी करेगी अंग्रेजी विषय में ऑनर्स करने के पश्चात अंग्रेजी की प्रोफेसर बनना चाहती है। चित्रांकन में उसकी विशेष रूचि है उनके परिवार के सदस्य काफी खुश है।