गैस सब्सिडी दिलाने के लिए आधार लिंक के नाम पर पैसे लेने के आरोप में डीलर सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

 

अंडाल–:उखरा मे गैस सब्सिडी दिलाने के लिए अंधार लिंक्स के नाम पर उपभोक्ताओं से पैसे वसूलने के आरोप में डीलर समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उखरा नई बाजार इलाके से दे लोंगों को गिरफ्तार किया. बीडीओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
नए नियमों के मुताबिक गैस सब्सिडी पाने के लिए आधार जोड़ना अनिवार्य है। इसलिए हाल ही में कई गैंस डिलरों द्वारा जगह जगहों पर आधार जोड़ने का काम शुरू कर दिया है. कुछ जगहों पर अआधार लिंक के नाम पर ग्राहकों से पैसे लिए जाने की शिकायत मिल रही है. ऐसी ही तस्वीर गुरुवार को उखरा गांव के नतून बाजार क्षेत्र में देखने को मिली. चार-पांच दिनों से नतून हाटतला में एक दुकान के बाहर अस्थायी कैंप में उज्ज्वला गैस सब्सिडी के लिए आधार जोड़ने का काम चल रहा था. आरोप था कि कैंप में आधार जोड़ने के नाम पर प्रत्येक ग्राहक से 40 रुपये लिये जा रहे थे. पैसे लेने के बावजूद रसीद नहीं दिये जाने से ग्राहक को सक हुआ, उसके बाद ग्राहकों ने यह पता लगाया की आधार लिंक के लिए कोई शुल्क नहीं देना पडता है। इसके बाद कुछ ग्राहक पैसे वापस मांगने लगे. शिविर में हंगामा करने लगे. सूचना मिलने के बाद उखरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर। उज्जला गैस डीलर विश्वजीत माझी और डीलर के कर्मी निर्मल कुमार ठाकुर को पुलिस गिरफ्तार कर उखरा पुलिस चौकी ले गयी. सीमा रुइदास, नसरीन खातून ने कहा कि डीलर ने हमसे आधार जोड़ने के लिए 40 रुपये लिये, लेकिन कोई रसीद नहीं दी.
आरोपी डीलर विश्वजीत मांझी ने कहा कि शिविर का आयोजन स्वयं सहायता समूह द्वारा किया गया था. उन्होंने कहा कि पैसे क्यों लिये गये, यह तो वे ही बता सकते हैं. हालांकि कैंप में बिस्वजीत बाबू अपने हाथों से ग्राहकों से पैसे ले रहे थे, ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है. शिविर का आयोजन करने वाले स्वयं सहायता समूह की ओर से पुतुल गराई ने कहा कि हमें शिविर की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था. हमने इसकी व्यवस्था कर दी है. डीलर और उसका स्टाफ पैसा ले रहा है, डीलर ही बता सकता है कि पैसा क्यों लिया जा रहा है। ग्राम पंचायत उखरा की प्रधान मीना कोल ने बताया कि शिविर की जानकारी पंचायत को नहीं दी गयी. आधार लिंक के नाम पर पैसा लेना गैरकानूनी है मीना देवी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अंडाल ब्लॉक के बीडीओ देबंजन दत्ता ने कहा कि वह मामले को देखेंगे और अगर कोई अनियमितता होगी तो कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?