रानीगंज/ मारवाड़ी युवा मंच और श्री श्री सीताराम जी मंदिर द्वारा बांकुड़ा के गांव राज बांध में जाकर वहां के जरूरतमंद लोगों के बीच में एकत्रित किए गए पुराने कपड़ों का वितरण किया गया साथ में वहां छोटे बच्चों को फल,बिस्कुट, केक, चिप्स इत्यादि का वितरण भी किया। प्रमुख समाजसेवी राजेश जिंदल ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए वहां के लोगों के बीच में 100 कंबल का भी वितरण किया गया यह कार्य मंदिर एवं मंच द्वारा गत 4 वर्षों से किया जा रहा है इस कार्यक्रम में हर वर्ष पुराने कपड़ों को एकत्रित किया जाता है और उन्हें जाकर जरूरतमंद गांव में उसका वितरण किया जाता है उसके तहत इस बार राजबांध गांव का चुनाव किया गया। इस सेवा मूलक कार्य में सम्मिलित थे विमल बाजोरिया, राजेश जिंदल, आयुष सराय, आयुष झुनझुनवाला, सत्यनारायण अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पंकज जालान ।