दक्षिण दिनाजपुर,(जॉयदीप मैत्रा): फिर से गंगारामपुर की एक युवती और एक युवक ने दक्षिण दिनाजपुर जिले का चेहरा रोशन कर दिया। कहने की जरूरत नहीं कि गंगारामपुर थाने के ठेंगापारा की युवती शिप्रा सरकार और गंगारामपुर के युवक शुभंकर रॉय ने किक बॉक्सिंग में पुरस्कार पाकर दक्षिण दिनाजपुर जिले का नाम रोशन किया है. विदित हो कि दक्षिण दिनाजपुर जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के लीडर एवं ट्रेनर एवं उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर सिप्रा सरकार इसी महीने की 23 तारीख को दार्जिलिंग के सेंट जोसेफ स्कूल में खेलो इंडिया महिला किकबॉक्सिंग लीग में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली खिलाड़ी बनी थी. कोच नानक रॉय. और दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर की बेटी शिप्रा सरकार से यह हॉल पाकर दक्षिण दिनाजपुर जिले के निवासियों सहित गंगारामपुर के निवासी काफी खुश हैं। इसके अलावा शुभंकर रॉय ने इससे पहले पंजाब के जालंधर में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक भी जीता था। वहीं शिप्रा सरकार पहले भी दो बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी है। कहने की जरूरत नहीं है कि दक्षिण दिनाजपुर जिला एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने में शीर्ष पर है और जिलेवासियों को उस पर गर्व है. गुरुवार को दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर में एक स्थानीय फुटबॉल क्लब ने इन दोनों का स्वागत किया. इस संबंध में दक्षिण दिनाजपुर जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के नेता व प्रशिक्षक नानकराय शिप्रा सरकार व शुभंकर रॉय ने एक साथ कहा कि सभी को पढ़ाई के अलावा खेल व दैनिक कार्य में आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीखना चाहिए. साथ ही खासकर लड़कियों को संदेश देना चाहती हैं कि आजकल हर लड़की को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के साथ-साथ मार्शल आर्ट भी सीखना चाहिए। गंगारामपुर की शिप्रा सरकार ने किकबॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर दक्षिण दिनाजपुर जिले का चेहरा रोशन किया, जिस पर दक्षिण दिनाजपुर जिलेवासियों को गर्व है.