विजेताओं को आईजी आरपीएफ, चिरेका ने किया पुरस्कृत
चित्तरंजन : बीआरएस चित्तरंजन विद्यालय प्रांगण स्थित खेल मैदान में रविवार को स्कूल का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल में अध्यनरत जूनियर और सीनियर सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।इस मौके पर विद्यालय परिवार एवं बच्चों के अभिभावक के लिए भी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी ।सभी वर्ग में विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और मेडल देकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राचार्य कुलजीत कौर के दिशा निर्देशन में आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक उत्सव प्रतियोगिता में रेलवे सुरक्षा बल चितरंजन के आईजी वीरेंद्र कुमार स पत्नी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उद्घटनकर्ता आईजी महोदय ने प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान लंबी दौड़,क्रैब दौड़, वाइल्ड दौड़, संता क्रूज दौड़ और कई मनोरंजक दौड़ आयोजित किए गए ।स्कूल के सामूहिक मार्च पास्ट के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिस पर सभी बच्चों ने अपने-अपने हाउस ग्रुप के परिधान में हिस्सा लिया। अभिभावकों के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उनके महिला पुरुष वर्ग में विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन के पदाधिकारी विद्यालय परिवार के सभी सदस्य और भारी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे।