पांडवेश्वर—: आसनसोल दक्षिण के भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल मंगलवार को झांझरा गांव में जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए पहुंचे. वे करीब साढ़े 12 बजे झांझरा गांव आये और सबसे पहले नायक पाडा स्थित लक्ष्मी मंदिर में दर्शन किया, उन्होंने मंदिर में पूजा की इसके बाद उन्होंने स्थानीय भजन घोष के घर पर दोपहर का भोजन किया।उसके बाद चलाया जनसंपर्क अभियान।
अग्निमित्रा पाल ने कहा कि स्थानीय लोगों ने लक्ष्मी पूजा में बुलाया था. वह समय नहीं आयी इस लिए मैं आज आई हूं. मैंने मां के मंदिर में पूजा की, सबके साथ बैठकर खाना खाया. हालांकि, अग्निमित्रा पाल ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. नाम न छापने की शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि अग्निमित्रा पाल उनसे जानना चाहती थीं कि क्या गांव में पीने का पानी और अन्य सुविधाएं मिल रही है की नही।
