आसनसोल । 39वे पुण्यतिथि के अवसर शिल्पांचल में भी याद की गई देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी। इंदिरा गांधी की 39वे पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को आसनसोल के सनरेले स्थित इंदिरा गांधी की मूर्ति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीलता बनर्जी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीलता बनर्जी ने कहा कि इंदिरा गांधी को देश कभी भूल नहीं सकता इंदिरा गांधी ने ही पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे। देश हित में इंदिरा गांधी ने अनेक बड़े-बड़े फैसले लिए जिस कारण आज देश पूरी तरह से मजबूत स्थिति में है।इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर लक्ष्मीपुर के कुष्ठ कॉलोनी में कुष्ठ रोगियों के बीच वस्त्र व खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया।
बराकर रेलवे परिसर में इंदिरा गांधी की मूर्ति पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता केदार प्रसाद व मोतीलाल गुप्ता ने पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
