आसनसोल। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज के नारायणरुड़ी ओसीपी से कोयला चोरी के दौरान धंसान में दबकर मरनेवाले तीनों मृतकों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुआवजे का ऐलान किया था। शनिवार को आसनसोल माइंस बोर्ड में राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम, अड्डा के चेयरमैन व रानीगंज विधायक तापस बनर्जी की उपस्थिति में तीनों मृतकों के आश्रित को दो-दो लाख का चेक दिया गया।